कन्नौज:-
हसेरन से स्थानांतरित होकर छिबरामऊ जाने वाले चौकी इंचार्ज राहुल शर्मा को क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों प्रबुद्धजनों ने विदाई दी। स्टाफ के लोग बेहद भावुक हुए और अपने आंसू नहीं रोक सके। कुछ देर के लिए बहुत ही भावुकता पूर्ण क्षण हो गया।
उस समय राहुल शर्मा भी भावुकता में आंसू नहीं रोक सके, हर कोई बहुत ही दुखी दिखाई दे रहा था। अपने को संभालते हुए उपनिरीक्षक राहुल शर्मा ने उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया। विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आप लोगो के स्नेह को कभी नहीं भुला सकते। किसी ने शाल ओढ़ाकर, किसी ने मिठाई खिलाकर तो किसी ने गीता और रामायण भेंट कर सम्मानित किया। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि हसेरन रामचंद्र शाक्य ने चांदी की अंगूठी व समाजसेवी विक्रांत शुक्ला ने प्रतीक चिन्ह शाल तथा मुंह मीठा कर दुखी मन से विदाई दी। चौकी स्थल से हसेरन चौराहा तक भारी भीड़ के बीच बैंड बाजा बजा कर बिदा किया गया। प्रमुख रूप से खंड विकास अधिकारी ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि पुष्पेन्द्र शाक्य, कई ग्राम प्रधान, व्यापारी बंधु, पत्रकार जन व सम्पूर्ण चौकी स्टाफ आदि मौजूद रहे।
