हसेरन क्षेत्र में दिनदहाड़े बाइक चोरी की घटना को अज्ञात चोरों ने अंजाम दिया। चोरी की घटना को अंजाम देकर चोर बाइक लेकर रफूचक्कर हो गए। बाइक स्वामी बाइक को ढूंढता रहा, पर उसका पता ना चल सका। हसेरन चौकी पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर सूचना दी। क्षेत्र के कठार गांव मे रिश्तेदारी में अपनी बहन के यहां आए सतीश कुमार पुत्र मेवालाल निवासी ग्राम ककरदही जनपद कानपुर देहात की बाइक बुधवार सुबह चोर ने चोरी छुपे खड़ी बाइक को चोरी कर नौ दो ग्यारह हो गया। सतीश ने जानकारी देते हुए बताया कि वह अपनी बहन तारावती पत्नी बाबूराम के घर कठार गांव आया हुआ था। आज सुबह घर वापस जाते समय बाइक निकालकर घर के सामने दरवाजे पर खड़ी कर दी। बहन से मिलने के बाद जैसे ही घर के बाहर आया तो देखा दरवाजे पर बाइक नहीं थी, जिसे देख उसके होश उड़ गए। सफेद कलर की अपाचे गाड़ी ना दिखने पर उसने आसपास पूछताछ की तो पता चला अज्ञात चोर बाइक लेकर हसेरन मार्ग की ओर गया है। काफी दूर तक पीछा करने पर वह नहीं मिला। पीड़ित ने इसकी शिकायत हसेरन चौकी पहुंचकर लिखित प्रार्थना पत्र देकर की है। कुछ दिन पहले हसेरन कस्बा के एचपी गैस एजेंसी मालिक विजय सिंह पुत्र रामप्रकाश सिंह की बाइक हसेरन खड़िनी रोड एचपी गैस एजेंसी के पास 30 सितंबर को अज्ञात चोर ने चोरी की घटना को अंजाम दिया था। हसेरन क्षेत्र में करीब 20 दिन के अंतराल में दो बाइक की चोरी का कारनामा अज्ञात चोरों ने किया है।
