घटनास्थल पर मौजूद भीड़

इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर गांव के निवासी मोनू पुत्र रामप्रकाश वर्मा उम्र 35 वर्ष, राकेश पुत्र लल्लू लाल वर्मा उम्र 45 वर्ष मढ़पुरा दूध डेयरी पर दूध बेचकर अपने गांव अर्जुनपुर जा रहे थे। सौरिख की ओर से आ रही तेज रफ्तार बस ने दोनों लोगों को कुचल दिया। मौके पर ही दोनों लोगों की मौत हो गई। खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। ग्रामीणों की मदद से पुलिस ने बस को इंदरगढ़ तिराहे पर पकड़ लिया और बस को कब्जे में ले लिया।