पूरे देश में हुए भव्य कार्यक्रम
कन्नौज:-
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी पुण्यतिथि पर भाव भीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए याद किया गया। उनका प्रिय भजन भी लोगों ने गुनगुनाया।
परिषदीय, प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक तथा मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शिक्षकों व बच्चों ने अपने प्रिय राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को याद करते हुए उनके बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। कंपोजिट पूर्व माध्यमिक विद्यालय खरगपुर में आयोजित कार्यक्रम में बच्चों ने गांधी जी को याद किया। शिक्षकों ने उनके आदर्श पथ पर चलने का संकल्प दोहराया। इसके अलावा हसेरन, राजपुर, ब्राहिमपुर, कंसुआ, नगला बक्स में ग्राम प्रधान सर्वेश कुमार शाक्य ने प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। मुहद्दीनगर के ग्राम जलालपुर में स्थित महावीर विद्यालय में शिक्षकों तथा बच्चों ने गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर याद किया। बच्चे ने उनका प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम सुमधुर ढंग से गाया। विद्यालय के प्रधानाचार्य देवेन्द्र प्रताप ने गांधी जी के बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि बापू को सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि हम उनके आदर्श अमर विचारों को समाज में साकार करे।
