कन्नौज:-

हसेरन विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत सहकारी सेवा समिति का 3 समितियों पर चुनाव संपन्न हुआ जिसमें इंदरगढ़ सहकारी समिति पर 9 वार्ड हैं जिसमें सभी वार्डो में वोट डाले गए। हसेरन सहकारी समिति पर 9 वार्ड है जिसमें 6 वार्डो में निर्विरोध संचालक चुने गए तथा 3 वार्ड बिहारीपुर, सकतपुर, एराहो के प्रत्याशियों के लिए मत डाले गए। नादेमऊ सहकारी समिति पर भी एक संचालक निर्विरोध हुआ तथा 8 वार्डों के प्रत्याशियों के लिए मत डाले गए। हसेरन सहकारी समिति पर शांतिपूर्वक चुनाव संपन्न हुआ जिसमें उप जिलाधिकारी उमाकांत तिवारी सहित क्षेत्राधिकारी तिर्वा ने मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। चौकी प्रभारी हसेरन राजेश कुमार रावत की देखरेख में चुनाव संपन्न हुआ। भारी पुलिस बल तैनात रहा जिससे किसी प्रकार का वाद विवाद नहीं हुआ। शांतिपूर्वक किसानों ने अपना मत डाला। सांय 4:00 बजे के बाद मतपत्रों की गिनती हुई जिसमें महिला वार्ड आरक्षित सकतपुर से विमला देवी की जीत हुई। इनको 166 मत प्राप्त हुए। दूसरे नंबर पर सीमा गुप्ता रही इनको 108 मत प्राप्त हुए। बिहारीपुर वार्ड से सुलेमान खान की जीत हुई इनको 119 मत प्राप्त हुए। दूसरे नंबर पर रहे हीरालाल शाक्य जिनको 45 मत प्राप्त हुए। ऐराहो वार्ड से जीते छत्रपाल यादव जिनको 121 मत प्राप्त हुए। दूसरे नंबर पर रहे रामकुमार जिनको केवल 4 मत प्राप्त हुए। जीते हुए उम्मीदवारों को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया। विजयी प्रत्याशियों को फूल मालाओं से लाद दिया गया। प्रबुद्ध लोगों ने उप जिलाधिकारी तिर्वा उमाकांत तिवारी तथा थाना प्रभारी इंदरगढ़ पीएन वाजपेई के प्रति आभार व्यक्त किया।