कन्नौज:-
इत्रनगरी में आलू किसानों की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बेमौसम हुई बारिश ने किसानों की कमर तोड़ कर रख दी थी। अब आलू बीज सोधन के लिए लगाई दवा रिएक्शन कर गई है, जिससे करीब एक हजार बीघा से ज्यादा फसल बर्बाद हो गई है। किसानों ने दवा विक्रेताओं पर नकली कीटनाशक दवा देने का आरोप लगाया है। फसल की बुआई होने के बाद जब आलू की बेल सतह पर नहीं आई तब किसानों आलू खोदकर देखे, जिससे उन्हें फसल बर्बाद होने की जानकारी हो सकी । फसल खराब होने के बाद पीड़ित किसानों ने कृषि विभाग से संपर्क कर शिकायत की। विभाग ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दी है। साथ ही विभाग ने गलत दवा देने वाले दो दवा विक्रेताओं के लाइसेंस निलंबित कर दिए है। एक दो नहीं बल्कि एक दर्जन से अधिक गांवों के किसानों की फसल गलत दवा के चलते बर्बाद हो गई है। कोल्ड स्टोरेज प्रबंधक पुष्कर पटेल ने बताया इत्रनगरी में बड़े पैमाने पर आलू की फसल की जाती है, ज्यादातर किसान आलू की फसल पर ही निर्भर रहते है। आलू की बुआई से पहले बीज शोधन प्रक्रिया की जाती है। बीज गाड़ने से पहले किसान उस पर दवा डालते है जिससे आलू चमकदार उत्पन्न हो। आरोप है कि इस बार कुछ दुकानदारों ने बीज पर छिड़काव करने वाली दवा किसानों को गलत दे दी। जिससे किसानों की करीब एक हजार बीघा फसल बर्बाद हो गई है। किसानों को उचित मुआवजा मिलना चाहिए। वहीं सपा नेता कमलकांत कटियार ने बताया दवा रिएक्शन करने की वजह से आलू की ग्रोथ रूक गई है। आलू की फसल की बुवाई के बाद करीब 15 से 20 दिन बाद मिट्टी से बाहर किल्ला (आलू की बेल) फूट आती है। किसानों ने खेतों में फसल खोदकर देखी तो आलू की ग्रोथ ही नहीं हुई, जिससे फसल का नुकसान हो गया। तो वही ब्लॉक गुगरापुर में समाजसेवी सुजीत पांडे, ज्ञानेंद्र सिंह व संयुक्त विकास पार्टी में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वकील अहमद ने बताया कि अधिकतम 12-15 दिन में आलू का पौधा दिखने लगता है, लेकिन जिन लोगों ने दवा डाली है उनके किल्ले नहीं फूट रहे है। किल्ला निकलने के बाद वह मुरझा जाते है। वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम प्रताप भदौरिया बताया कि आसपास के कई गावों में किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। फसल खराब होने से किसानों ने दोबारा फसल को बोया है, एक माह फसल लेट हो जाएगी, इससे आने वाली मक्का की फसल भी लेट होगी। वरिष्ठ भाजपा नेता श्याम प्रताप भदौरिया समेत संयुक्त विकास पार्टी में किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वकील अहमद उद्योगपति पुष्कर पटेल कमलकांत कटियार ने सरकार से किसानों को उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।
