कन्नौज:-
सर्व शिक्षा अभियान के तहत निपुण भारत मिशन उत्तर प्रदेश जागरूकता के लिए नुक्कड़ नाटक का कार्यक्रम किया गया। नुक्कड़ नाटक में लोगों को शिक्षा के बारे में अवगत कराया गया। बेसिक शिक्षा विभाग कन्नौज द्वारा जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने का काम किया। कस्बा के सदर बाजार में शनिवार दोपहर केंद्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा निपुण भारत मिशन के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक कर लोगों को जागरूक किया। तरंग सेवा संस्थान कानपुर से आये लोगों ने नगर में नुक्कड़ नाटक कर सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षा का पाठ पढ़ाया। उन्होंने बताया शिक्षा का अधिकार सभी को है। नाटक में पढ़ाई को लेकर जोर दिया गया। बेटा-बेटी एक समान, सभी को समान शिक्षा ,समान अधिकार मिले। कार्यक्रम में सरस्वती शिशु मंदिर ,सीबीएस एकेडमी ,प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। नुक्कड़ नाटक में उपस्थित नवनीत मिश्रा, संतोष वर्मा, हरिनारायन, मुक्तेश्वर ने छात्रों व अभिभावकों को शिक्षा के बारे में जानकारी देकर सभी को संकल्प दिलाया। राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस मौके पर नोडल शिक्षक गजेंद्र सिंह, विनय कुमार, अमन कुमार, अखिलेंद्र, नेहा शर्मा, आशा देवी सहित अध्यापक गण उपस्थित रहे।
