कन्नौज:-
सरकार के लाख प्रयासों के बावजूद भी स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। शनिवार को दोपहर करीब 1:00 बजे स्वास्थ्य विभाग की हकीकत परखने के लिए एक प्रतिष्ठित अखबार की टीम ने नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अनौगी का दौरा किया तो अस्पताल में तैनात 6 लोगों के स्टाफ में से सिर्फ दो लोग ही मौजूद थे, उसमें भी अस्पताल में तैनात फार्मासिस्ट ओंमकार अस्पताल परिसर में मरीजों के एडमिट करने लिये पड़े बेड पर नींद में खर्राटे मार रहे थे तो वही वार्ड बॉय मुकेश कुमार अस्पताल परिसर में दवा लेने आए मरीज को इंजेक्शन लगा रहे थे। अस्पताल में तैनात स्टाफ नर्स, लैब टेक्नीशियन और सफाई कर्मचारी का कहीं पर अता पता नहीं था। सफाई कर्मचारी के ना आने से अस्पताल परिसर में सुबह से झाड़ू तक नहीं लगी थी। लापरवाही के कारण अस्पताल परिसर में गंदगी के अंबार लगे थे। अब सवाल यह उठता है वार्डबॉय को इंजेक्शन लगाने की अथॉरिटी कहां से मिली और लापरवाह फार्मासिस्ट के विरुद्ध क्या कार्रवाई होती है। वही पूरे मामले के बारे में जब एसीएमओ डॉ. डीपी आर्य से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जायेगी और दोषी व्यक्तियों के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।