कन्नौज:-

ठठिया के तिलसरा गांव निबासी रामशंकर के 30 बर्षीय पुत्र गौरव वर्ष 2002 में सेना में भर्ती हुए थे। इनकी पहली तैनाती आगरा के सिकंदराबाद में हुई थी। बर्तमान में जम्मू कश्मीर के पट्टन में तैनात थे। वह 1.5 महीने की छुट्टी लेकर घर आये हुये थे। शुक्रवार को छिबरामऊ के मुहल्ला सराफान में बने अपने आवास मे इन्वर्टर में कुछ खराबी आ गयी, जिसे ठीक करते समय उन्हें करेंट लग गया। स्वजन तत्काल सौ शैया अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार को उनका पार्थिव शरीर उनके मूल गांव आया जहाँ फर्रुखाबाद से आए सेना और पुलिस के जवानों ने मृतक फौजी गौरव को सलामी दी । प्रभारी निरीक्षक पीएन बाजपेई ने बताया कि मौत छिबरामऊ में हुई है इसलिये सभी कानूनी कार्यवाही वही से की जाएगी।