खंड विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी ने ग्राम पंचायतों मे औचक निरीक्षण के दौरान अनियमितता पाए जाने पर प्रधान व सचिव को चेतावनी पत्र दिया है, जिसमें पंद्रह दिन का समय दिया है। समय सीमा के अंदर कार्यों की पूर्ति न होने पर जिला स्तर पर कार्यवाही करने को कहा है।
हसेरन के खंड विकास अधिकारी निरंजन त्रिवेदी ने बताया कि नादेमऊ में गौशाला निर्माण कार्य की प्रगति बेहद खराब स्थिति में है। अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत नादेमऊ के अलावा लाख ग्राम पंचायत में भी रास्ते पर निर्माण कार्य अधूरा पाया गया।
खेल का मैदान व पार्क से संबंधित कार्य नहीं करवाया गया। हर घर जल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी का संचालन सुचारू रूप से नहीं किया जा रहा था, नलों की टोंटिया टूटी हुई थी और जल रास्तों पर फ़ैल रहा था। इसके अलावा श्रमिकों के आधार पंजीयन नहीं करवाए गए थे। SLWM में कोई प्रगति नहीं की गई थी। इन सब घोर अनियमितताओं को देखते हुए नादेमऊ की प्रधान मौर्य श्री, पंचायत सचिव राजबहादुर, लाख की प्रधान राम मूर्ति वर्मा, पंचायत सचिव ओमकार को नोटिस दिया, जिसमें पंद्रह दिन में कार्य पूरा करने की कड़ी चेतावनी दी है। खंड विकास अधिकारी के कड़े रुख को देखते हुए प्रधान व सचिवों के माथे पर चिंता की लकीरें साफ नजर आ रही है।