कन्नौज:-
नादेमऊ कस्बा के लोगों को पिछले काफी समय से एटीएम मशीन से रुपए निकालने के लिए इंदरगढ़ या फिर सौरिख तक की दौड़ लगानी पड़ती थी, ऐसे में क्षेत्र के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ता था। कस्बे में इंडिया एटीएम मशीन लग जाने से अब क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत मिलेगी । मशीन चालू होते ही पहले ही दिन एटीएम से रुपए निकालने को लेकर वहां लोगों का आना-जाना शुरू हो गया। इससे पूर्व क्षेत्र के लोगों को रुपए निकालने के लिए या तो बैंक या फिर एटीएम से निकालने के लिए कई किलोमीटर का सफर तय करना पड़ता था। लेकिन अब पैसे की आकस्मिक जरूरत के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। इस सुविधा के शुरू होने से आम जनता ने मुक्त कंठ से प्रशंसा की है।

एटीएम से पैसे निकालते लोग