कन्नौज:-
पूर्व राज्यमंत्री विजय बहादुर पाल का निधन 6 दिसंबर को लंबी बीमारी के बाद हो गया था। आत्मा की शांति के लिए उनके बेटे अनिल पाल द्वारा शांति पाठ व हवन किया गया, जिसमें सभी दलों के नेताओं व क्षेत्रीय जनता द्वारा श्रद्धांजलि दी गई। इंदरगढ़ कस्बा निवासी विजय बहादुर पाल जो समाजवादी पार्टी के पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री रहे जिनका 6 दिसंबर को लंबी बीमारी के चलते मेडिकल कॉलेज में निधन हो गया था। उनकी श्रद्धांजलि सभा का आज इंदरगढ़ के क्रांतिकारी शिक्षा सदन इंटर कॉलेज त्रिलोकपुर में किया गया। जिनमें क्षेत्रीय जनता सहित समाजवादी पार्टी सहित सभी दलों के दिग्गज नेताओं ने पहुंचकर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके स्वच्छ और ईमानदार चरित्र को नमन करते हुए उन्हें याद किया। सभी लोगों के जुबान पर एक ही बात थी कि जो गरीबों के मसीहा बनकर गरीबों की मदद करते हैं ऐसे ही एक नेता हमारे विजय बहादुर पाल थे, जो अब हमारे सबके बीच में नहीं है लेकिन उनके द्वारा सिखाए गए कर्तव्य रास्ते पर चलकर हम भी कुछ उनसे सीख कर आगे बढ़ेंगे। इस दौरान अनिल पाल, ओमपाल, जिलाध्यक्ष कलीम खान, राजू यादव, गब्बर सिंह यादव, भीखम लाल कोरी, उधन सिंह, श्याम सिंह यादव, गुलामुद्दीन, सत्येंद्र कनौजिया, रजनू पाल, महिपाल यादव व कई इंटर कालेज के प्राचार्य, विद्यालयों के प्रबंधक व भारी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

श्रद्धांजलि सभा में मौजूद लोग