
कन्नौज-:
नादेमऊ का रामलीला मैदान जय श्री राम के गगन भेदी नारों से गूंज उठा जब भगवान श्रीराम ने रावण का वध किया।
कस्बा नादेमऊ में चल रही रामलीला मैदान मे रामलीला में आज असत्य पर सत्य की जीत हुई, बुराइयों पर अच्छाई की विजय पताका लहराई। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम द्वारा आज लंका नरेश रावण का वध कर विश्व जगत में सत्य की जीत हुई। रामलीला कार्यक्रम में आज कंचन नगरी के राजा दशानन का प्रभु श्रीराम के बीच घनघोर युद्ध हुआ। प्रभु श्रीराम द्वारा असत्य पर सत्य की जीत की विजय पताका फहराते हुए लंका पर डंका बजाते हुए जीत हासिल की । रावण का वध होते ही प्रभु श्रीराम के जयकारों की गूंज रही। मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के द्वारा कंचन नगरी के दसभाल दशानन रावण के दस सिर काट करके युद्ध भूमि मे वीरगति को प्राप्त हुआ। रावण का वध होते ही रामलीला मैदान मे प्रभु श्रीराम के जयकारों की गूंज रही। इस मौके पर राजीव प्रताप उर्फ राना भैया , संदीप प्रताप , ब्रह्म स्वरूप दुबे , सत्य प्रकाश उर्फ टिल्लू भैया , अनिल पंडित, पिंटू गुप्ता , राही सविता , पंकज दुबे , पम्मी पांडे ,मनीष गुप्ता , हिमांशु प्रताप सिंह , रोमी भदौरिया , विमल प्रताप सिंह , अभिषेक तोमर , अभिषेक भदौरिया सत्यांश श्रीवास्तव, प्रशांत दुबे, दिलीप प्रजापति सहित कमेटी के कई सदस्यगण कार्यक्रम में उपस्थित रहे।