हसेरन विकासखंड क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामसभा रौसा के कोटेदार पर ग्रामीणों ने लगाया राशन घटतौली का आरोप ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि कोटेदार एक यूनिट पर साढ़े 4 किलो राशन देते हैं जबकि शासन द्वारा प्रति यूनिट 5 किलो राशन देने का आदेश है। आदमपुर माखन निवासी कोटेदार गेंदालाल पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार प्रति यूनिट राशन कम तौलता है तथा पिछली बार राशन वितरण में रिफाइंड व चना की दाल गिने-चुने ग्रामीणों को ही बांटी गई। कमजोर वर्ग के लोगों को रिफाइंड,चना की दाल नहीं दी गई। ऐसी स्थिति में ग्रामीणों ने मीडिया को बुलाकर समस्याओं से अवगत कराया जिसमें श्रीराम बाल्मीकि, रामनारायण, कौशल ,गजेंद्र सिंह, सुमित कुमार आदि ग्रामीणों द्वारा घटतौली तथा पिछली बार बांटे गए राशन में रिफाइंड न देने का आरोप लगाया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि हम लोगो की सुनवाई नहीं हुई तो हम लोग तहसील मुख्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए विवश होंगे।